वक्षस्थलों के
सौंदर्य में
झाँकता हुआ मातृत्व
और
हर एक बलात्कार की
भावना
पैदा कर सकती है एक
जीव।
जिसे कभी-कभी
लावारिस संबोधन में
बँध जाना पड़ता है
समाज के लिए
या सड़क के किनारे
रख दिया जाता है।
वैसे ही
भूख के सौंदर्य में
झाँकते हुए पेट से
और
राजनीति के
बलात्कार से
पैदा होती है मेरी
कविता
जिसे सड़कों पर रख
ढूँढ़ने निकला हूँ
एक नया संबोधन।
No comments:
Post a Comment