व्यक्ति और
अभिव्यक्ति की
आजादी की डींग
हाँकनेवाले
इस समाज के बीच
तनहाई और घुटन से
तुम्हें तड़पता देख
मुझे तरस आता है
उन तमाम औरतों पर
जो अपनी अनिश्चित
आशा की पूर्ति में
बरगद के पेड़ को
बाँधते ही जाती हैं
कच्चे धागों का
बंधन अनायास।
समाज जो कि
रिश्तों और संबंधों
के
व्यापार में लिप्त
है
समझ बैठता है
उन कच्चे धागों को
प्रेम का प्रतीक
अपने ही लोगों के
बीच
घुटन महसूस करता
तुम्हारा अस्तित्व
जब बौखलाने लगता है
तब मैं
खोजने लगता हूँ
तुम्हारी
अभिव्यक्ति की आजादी।
No comments:
Post a Comment