Wednesday, January 29, 2014

चेहरा

पता नहीं क्यूँ लोग
कुछ पाने के लिए
सबकुछ खो देते हैं
अपना अस्तित्व-अहम्
और अपने विचार।

जब भी मैं
किसी चेहरे पर
चमक देखता हूँ
तो भूल जाता हूँ कि
मेरे पास भी एक चेहरा है।

वह सलोना न सही
लेकिन है तो चेहरा ही।

No comments:

Post a Comment